Moradabad News: डीआरयूसीसी की बैठक में ट्रेनों का पुराना किराया बहाल करने की मांग

Moradabad News: डीआरयूसीसी की बैठक में ट्रेनों का पुराना किराया बहाल करने की मांग


Moradabad News:डीआरयूसीसी की बैठक में ट्रेनों का पुराना किराया बहाल करने की मांग – Demand To Restore Old Fare Of Trains In Drucc Meeting – Moradabad News







































Demand to restore old fare of trains in DRUCC meeting






मुरादाबाद। मंडलीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक डीआरएम कार्यालय में शुक्रवार को हुई। इसमें मुरादाबाद से समिति के सदस्य अभिषेक सिंह ने कई मांगों को अधिकारियों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से मुरादाबाद आने जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पुशपुल जोकी कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी, उसका पुनः संचालन किया जाए।

इस ट्रेन से कई छात्र, मरीज और रोजगार की तलाश करने वाले नवयुवक दिल्ली एनसीआर जाते थे। इन सबको पुनः इस ट्रेन की आवश्यकता है। पैसेंजर ट्रेनों के नाम से साथ स्पेशल का टैग लगाकर ज्यादा किराया लिया जा रहा है। गरीब और आम यात्रियों की जेब पर बोझा डाला जा रहा है। किराया बढ़ाने पर न ही कोई सुविधा बढ़ रही है और न ही यात्रा में लगने वाला समय घटा है। लिहाजा पुराना किराया बहाल किया जाए। बैठक की अध्यक्षता डीआपएम राजकुमार सिंह व संचालन सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने किया। इसमें शाहजहांपुर से सदस्य गोपाल सिंह, हरिद्वार से ललित कुमार मिश्रा, अमरोहा से वरुण अग्रवाल, हापुड़ से अनिल कुमार जैन, बरेली से धर्मवीर सिंह, अमरोहा से अभिषेक शर्मा, देहरादून से सुशील प्रकाश कौशिक, मुरादाबाद से डॉ. अंकिता जैन, ईश्वर सिंह, डॉ. शाहबुद्दीन आदि मौजूद रहे। सदस्यों ने रेलवे से पारदर्शी व्यापारिक नीतियों का निर्माण, अंडर पासों से अवागमन करने, स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण, पीने के पानी की सही व्यवस्था आदि सुझाव दिए।

















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited







X

Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप










Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *