मुरादाबाद।
डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर फिर नाराजगी जताई है। उन्होंने एनकेजी से जुड़े अधिकारियों को चेताया कि पाइप डालते समय जन सुविधाओं का भी ध्यान रखें। हर घर तक जल पहुंचाने के लिए दिसंबर तक लक्ष्य को पूरा करें।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कैंप कार्यालय में जन जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बताया कि हर घर जल योजना के तहत जिले की 643 ग्राम सभाओं में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। इस कार्य को दिसंबर तक पूरा करना है। जिले में दो संस्थाएं इस कार्य में लगाई गई है। पुरानी एजेंसी ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है लेकिन नई एजेंसी एनकेजी का कार्य धीमा चल रहा है। इस मामले में डीएम ने एनकेजी के अधिकारियों को कर्मचारियों की संख्या और कार्य की गति बढ़ाने बढ़ाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर लक्ष्य से पहले कार्य को करना होगा। डीएम ने कहा कि सभी एजेंसियां गांव के क्रियाशील ग्रामीणजन, पंचायत सहायक, कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल, प्रधान आदि लोगों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। एजेंसी के कर्मचारी पाइप लाइन डालते समय लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखें। उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण को सभी कार्य करने वाले एजेंसियों की प्रगति रिपोर्ट नियमित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समय से काम न कर पाने वाली संस्थाओं को नोटिस जारी करने की हिदायत दी। बैठक में सीडीओ सुमित यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम फराहीम अहमद, टीकेसीएलसी इन्फ्रा के प्रतिनिधि, एनकेजी के प्रतिनिधि, सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।