मुरादाबाद। डीएम मानवेंद्र सिंह ने रामगंगा विहार में चल रहे सीवरेज कार्य का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों से पूछताछ की। इसके बाद सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के पीछे बह रही रामगंगा नदी का भी जायजा लिया। रामगंगा नदी के पास नाले की पुलिया टूटी होने पर डीएम ने नगर आयुक्त से उसको ठीक कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि पुलिया सिंचाई विभाग ने बनवाया था।
डीएम ने बुद्धि विहार स्थित सीवर स्टेशन का औचक निरीक्षण कर नगर आयुक्त संजय चौहान से जानकारी ली। डीएम ने नगर आयुक्त से सवाल किया कि यह सीवर स्टेशन कब बनाया गया। इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि एमडीए काॅलोनी के विकास के दौरान इसका निर्माण हुआ था। इसके बाद डीएम आरटीओ आफिस गांगन तिराहा के पास बह रही गांगन नदी की स्थिति देखने के लिए गए। डीएम ने अधिकारियों से सवाल किया कि यहां कहां-कहां से पानी आता है। इस मामले में नगर आयुक्त ने बताया कि सीवर लाइनों का भी पानी नदी में छोड़ा जाता है।
डीएम ने करुला नाले का भी निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि यह शहर का सबसे बड़ा नाला है। इसमें कई बस्तियों का पानी आता है। डीएम ने नाले की नियमित रूप से साफ-सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संजय चैहान, नगर मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त और नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।