मुरादाबाद।
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-16 ट्रायल टूर्नामेंट में अमरोहा ने मुरादाबाद की टीम काे 74 रनों से हरा दिया।
आईएफटीएम विश्वविद्यालय के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में डीएसए अमरोहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। अमरोहा टीम ने निर्धारित 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए मुरादाबाद टीम 45 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह अमरोहा की टीम ने यह मुकाबला जीत लिया। मैच में अंपायर की भूमिका में आशीष चौधरी व विवेकानंद मलिक रहे। स्कोरिंग विजय सागर ने की। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता सुरेंद्र चौहान मौजूद रहे।यूपीसीए के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि इन मैचों के आधार पर जोन की अंडर-16 टीम तैयार की जाएगी। जोकि यूपीसीए की ओर से होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगी। मैच के दौरान डीएसए के संयुक्त सचिव नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी, आईएफटीएम विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. वैभव त्रिवेदी, वित्त अधिकारी डॉ. कुशल पाल सिंह, मोहम्मद हसीन, जेपी सिंह, नजाकत अली, जमाल पाशा आदि मौजूद रहे।
शुभ व दीपक का राजस्थान रॉयल्स के कैंप में चयन
मुरादाबाद।
शहर के दो युवा क्रिकेटरों का आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कैंप के लिए चयन हुआ है। इनमें शुभ गुप्ता व दीपक ठाकुर का नाम है। दोनों खिलाड़ी केजीके कॉलेज में संचालित निजी एकेडमी में अभ्यास करते हैं। जिस कैंप के लिए उनका चयन हुआ है, वह टीम के उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण केंद्र नागपुर महाराष्ट्र में होगा।
दोनों खिलाड़ियों को कोच व पूर्व रेलवे क्रिकेट सचिन तोमर, सुशील कुमार व चंद्र विक्रम सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। केजीके डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील चौधरी, अजय कपूर व कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी अनिल चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। ब्यूरो