मुरादाबाद। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के साथ कीवी की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज को चिकित्सक कीवी खाने की सलाह दे रहे हैं।
फल मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी जिकरान ने बताया कि पिछले 15 दिनों में मंडी में कीवी का दाम 600 रुपये क्रेट से बढ़कर 1050-1100 रुपये क्रेट तक पहुंच गया है। एक क्रेट में 28 से 30 कीवी आती हैं। रिटेल में फल व्यापारी 45 से 60 रुपये तक एक कीवी बेच रहे हैं।
फल विक्रेता मेवा राम बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से कीवी की डिमांड तेजी से बढ़ी है। दिनभर में 2 से 3 क्रेट आसानी से बिक रही हैं, जो पहले मुश्किल से एक क्रेट बिकती थी। लोग बुखार आने पर डेंगू के डर से कीवी खाना शुरु कर रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जिले में 900 से अधिक डेंगू से पीड़ित मरीज सामने आ चुके हैं।