मुरादाबाद। जिले में डेंगू के 16 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा दो मरीज दूसरे जिले के हैं। जबकि पांच मरीजों के सैंपल एंटीजन में पॉजीटिव पाए गए हैं। अब जिले में डेंगू पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 150 से ऊपर पहुंच गया है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में शिविर लगाकर लोगों की जांच की संख्या बढ़ा दी है।
मंगलवार को मिले मरीजों में मुरादाबाद शहर के अलावा, ठाठाकुरद्वारा, डिलारी, बिलारी, कुंदरकी, भगतपुर टांडा, भोजपुर, बसावनपुर और चक गिंदौड़ा के हैं। अब तक सबसे ज्यादा मरीज शहर में पाए गए हैं। पॉजीटिव मिले मरीजों में 13 अस्पतालों में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने बारिश के बाद डेंगू के मरीज बढ़ने की आशंका जताई है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अगवानपुर, बीजना ठाकुरद्वारा, गदई खेड़ा, ह्रदयपुर, अक्का डिलारी, भोजपुर आदि क्षेत्रों में 200 से ज्यादा लोगों का शिविर में परीक्षण किया। 100 से ज्यादा बुखार के पीड़ित मिले।
इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि घरों के आसपास साफ सफाई रखें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। सुबह व शाम को फुल आस्तीन के कपड़े व फुल पैंट पहनकर ही घर से निकलें। थोड़ी सी सावधानी बरतने से डेंगू से बचा जा सकता है।