मुरादाबाद।
जिले में डेंगू और बुखार का कहर जारी है। शहर के बंगला गांव निवासी सोनू (24) की डेंगू से मौत हो गई। जबकि बिलारी में कक्षा दो के छात्र शुभम (8) व कुंदरकी के बघी गोवर्धनपुर में बुजुर्ग महिला बतूलन (65) ने बुखार से दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हमेशा की तरह इन मौतों से अंजान हैं।
यह स्थिति तब है जबकि बिलारी व कुंदरकी में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लोगों की जांच की है। वहीं बृहस्पतिवार को जिले में 15 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से आठ की उम्र 20 वर्ष से कम है। 10 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं, जबकि पांच केस देहात के हैं। बंगला गांव में डेंगू से जान गंवाने वाले युवक सोनू के चाचा सूरज सिंह ने बताया कि उसे एक दिन पहले बुखार आया था। शाम तक हालत बिगड़ती चली गई। बुधवार को ही जांच कराई थी और शाम तक उसकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को आई जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। अपने-अपने घर का बड़ा भाई था।
वहीं बिलारी के बीरमपुर गांव में बुखार से कक्षा दो के छात्र शुभम (8) ने दम तोड़ दिया। बीरमपुर निवासी प्रेम सिंह मजदूर हैं। उनका बेटा शुभम गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था। तीन दिन पहले शुभम को बुखार आने पर उसका निजी डॉक्टर से उपचार कराया गया। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया। यहां हालत में सुधार न होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। बघी गोवर्धनपुर में बुखार पीड़ित बतूलन (65) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक उन्हें दो दिन से बुखार था।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कई गावों में लगाया शिविर
लगातार मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। बृहस्पतिवार को अगवानपुर, बीजना, कुंदरकी, बिलारी समेत कई गावों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जहां बुखार के रोगी मिले, उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। डेंगू, टाइफाइड व मलेरिया की जांच में कोई पॉजीटिव नहीं मिला है। सभी एसीएमओ को दो-दो ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बिलारी के बीरमपुर गांव में मरीजों की स्थिति जानी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुखार से नहीं हुई कोई मौत
बुधवार को जिले में हुई चार मौतों का स्वास्थ्य विभाग ने ऑडिट कराया। सभी मरीजों के परिजनों ने बुखार, अस्पताल में भर्ती रहने व प्लेटलेट्स कम होने की बात कही लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक किसी की बुखार से मौत नहीं हुई है। बंगला गांव में डेंगू से जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने बताया कि सीएमओ कार्यालय से फोन आया था, उन्हें मौत की जानकारी दी गई लेकिन विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को उन्हें किसी की मौत की जानकारी नहीं मिली।
– हमारी टीम गांवों में लगातार लोगों की सैंपलिंग कर रही है। बुखार व डेंगू पर अंकुश लगाने के प्रयास जारी हैं। मरीजों को आसपास साफ सफाई रखने व पानी जमा न होने देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। – डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ