मुरादाबाद। जिले में डेंगू से शनिवार को तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि 28 नए केस मिले हैं। अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 795 पहुंच गई है। शनिवार को कुंदरकी, पाकबड़ा व मूंढापांडे में एक-एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को इन स्थानों पर डेथ ऑडिट करेगी।
कुंदरकी के संदलपुर गांव निवासी किसान बलबीर सिंह (48) की डेंगू से मौत हो गई। उन्हें पिछले कई दिन से बुखार था। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ा। दूसरी ओर मूंढापांडे निवासी रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी गुड्डो (45) को तीन-चार दिन से बुखार था। उन्हें टीमयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके अलावा पाकबड़ा में नई बस्ती निवासी कपड़ा कारोबारी गुड्डू के 15 वर्षीय बेटे अमान खां को चार दिन पहले बुखार आया था।
उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। शनिवार सुबह अमान खां की हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सक ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बेटे को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को बिलारी, डिलारी, मूंढापांडे, ठाकुरद्वारा, भोजपुर, कुंदरकी और मुरादाबाद शहर में 1300 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यदि किसी को डेंगू या मलेरिया के लक्षण हैं, तो हेल्पलाइन नंबर 0591-2411224 पर सूचना दे सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि झोलाछाप के सस्ते इलाज चक्कर में जान जोखिम में न डालें। सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं। 108 पर कॉल करें, एंबुलेंस मरीज को घर से अस्पताल लेकर पहुंचेगी।