मुरादाबाद।
जिले में डेंगू व बुखार से महिला बीडीसी समेत तीन लोगों की मौत हुई है। ठाकुरद्वारा के मोहल्ला जमुनावाला निवासी फरहीन पत्नी शेरू खान को छह दिन से बुखार था। पहले उनका इलाज काशीपुर में कराया गया, फिर परिजन मुरादाबाद ले गए। यहां शुक्रवार सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कुंदरकी के ग्राम जिगनिया में क्षेत्र पंचायत के वार्ड 77 से निर्वाचित सदस्य महेश्वरी (55) पत्नी रामेश्वर सिंह की डेंगू से मौत हो गई। उन्हें पांच दिन से बुखार था। पहले गांव में इलाज कराया गया लेकिन हालत नहीं सुधरी। इस पर मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बच सकी। वहीं ग्राम लालपुर हमीर में बुजुर्ग मुन्नन उर्फ मुन्नू (62) की बुखार से मौत हुई है। उनका तीन दिन से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन राहत नहीं मिली। उनके खून में प्लेटलेट्स कम होते चले गए और शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिए।
14 नए मरीजों में बच्चे भी शामिल
शुक्रवार को डेंगू के 14 नए मरीज मिले हैं। इनमें पांच व सात साल के बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम सभी मरीजों से बातचीत कर उनकी सेहत पूछ रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि सभी से संपर्क कर उनकी स्थिति जानी जा रही है। जिन मरीजों को चिकित्सकीय सहायता की जरूरत है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।