मुरादाबाद। कुंदरकी में डेंगू से किसान चौधरी चंद्रपाल सिंह (55) और दूध विक्रेता रियासत सैफी (45) की मौत हो गई है। दोनों को तीन दिन पहले बुखार आया था। निजी अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को दोनों ने दम तोड़ दिया। कुंदरकी के ही जैतपुर पट्टी गांव में बुखार से 18 वर्षीय अलाउद्दीन की जान गई है। ब्लॉक में पिछले तीन दिन में 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
दूध विक्रेता रियासत के परिजन पहले गांव तख्तपुर हाशा के ही एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। मंगलवार को हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें लेकर मुरादाबाद जाने लगे। रास्ते में रियासत की सांसें थम गईं। वहीं, चौधरी चंद्रपाल को डेंगू के साथ पीलीया भी हो गया था। इसके अलावा उन्हें पहले से सांस की बीमारी थी। डेंगू के कारण उनके शरीर के अंदरूनी अंग खराब हो गए। परिजनों ने बताया कि उनकी प्लेटलेट्स लगातार कम हो रही थीं। तीन यूनिट खून भी चढ़ाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ही उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर अलाउद्दीन के परिजनों का कहना है कि उसे चार दिन पहले बुखार आया था। गांव में ही एक डॉक्टर से इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
वहीं जिले में डेंगू के 42 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच देहात क्षेत्र के हैं। जबकि 22 शहरी क्षेत्र के नागरिक हैं। इसके अलावा 15 मरीजों की रिपोर्ट कार्ड टेस्ट में पॉजीटिव आई है। नए मरीजों में भगतपुर टांडा, बिलारी, कुंदरकी, टाऊनहॉल, कुंदनपुर, मानसरोवर, कंजरी सराय, गोविंद नगर, सिरकोई भूड़, मिशन कंपाउंड, गोधी, आजाद नगर, डबल फाटक, बुध भजारा, सरस्वती विहार, बंगला गांव, रामगंगा विहार क्षेत्र के लोग शामिल हैं।