{“_id”:”64f640931e12c6cc8d0bc3a4″,”slug”:”old-woman-dies-of-dengue-eight-new-patients-found-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-234986-2023-09-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: डेंगू से वृद्धा की मौत, आठ नए मरीज मिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। बंगला गांव निवासी 68 वर्षीय रामकली की डेंगू से मौत हो गई। उन्हें चार दिन पहले बुखार आया था। स्थानीय डॉक्टर से दवा ली लेकिन आराम नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें दिल्ली रोड स्थित एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच में उन्हें डेंगू व लिवर खराब बताया गया था। उधर, सोमवार को आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। विभागीय आंकड़ों में अभी तक डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। जबकि जिले में सात मरीज दम तोड़ चुके हैं। इसके अलावा सोमवार को एनएस-1 जांच में डेंगू के छह व एलाइजा टेस्ट में दो मरीज सामने आए हैं। जबकि विभाग के पास सिर्फ छह मरीजों का आंकड़ा है। आठ मरीजों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं बुखार व प्लेटलेट्स कम होने का कारण सोमवार को 40 मरीज भर्ती किए गए। ओपीडी में फिजीशियन व बाल रोग विशेषज्ञ ने बुखार के 400 मरीज देखे। इनमें से 100 से ज्यादा मरीजों को सीबीसी, विडाल, एलएफटी, केएफटी व डेंगू की जांच कराने की सलाह दी गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि यदि किसी जगह डेंगू का मरीज मिलता है तो वहां फॉगिंग कराई जाती है। इसके अलावा क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जाती है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें