मुरादाबाद। शहर की प्राचीन बारादरी रोड स्थित सिटी मेथोडिस्ट चर्च की छत मुसलाधार बारिश के चलते रविवार की रात धराशायी हो गई। सुबह चर्च के पादरी और अन्य लोगों को जानकारी मिल सकी। संयोग रहा कि रात के समय कोई व्यक्ति चर्च में मौजूद नहीं था।
चर्च की देखरेख करने वाले प्रभारी अल्कजेंडर मसीह ने बताया कि फिलिप मेमोरियल सिटी मेथोडिस्ट दांग चर्च करीब 150 वर्ष पुराना है। रविवार की रात मूसलाधार बारिश होने के कारण लोग नए चर्च और अपने आवासों में मौजूद थे। रात के समय चर्च की छत धराशायी हो गई। कमरे में रखे फर्नीचर नष्ट हो गए। सुबह सफाईकर्मी चर्च की तरफ गए तो घटना से लोगों को अवगत कराया। चर्च के पादरी राजू चरन, अलिक मसीह, दीपक, मनोज और अखिलेश ने मौके का मुआयना किया। अभी चर्च की दीवारें सुरक्षित हैं।