कांठ। सीएचसी पर मोबाइल की टॉर्च जलाकर गर्भवती महिला का ऑपरेशन किए जाने के मामले में सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने सख्ती बरती है। उन्होंने सोमवार को सीएचसी पहुंचकर अचानक लाइट जाने व इन्वर्टर चालू न होने का कारण जाना। जांच पर पता चला कि इन्वर्टर का बटन किसी ने बंद कर दिया था। इसके कारण लाइट जाने पर इन्वर्टर चालू नहीं हुआ और डॉक्टरों को टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करना पड़ा। इस घटना का वीडियो वायरल होने का कारण डॉक्टरों की आपसी कलह रही।
सीएमओ ने इस मामले में महिला चिकित्सकों और सीएचसी स्टाफ के बयान भी दर्ज किए। शनिवार को ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव रतुपुरा निवासी दीपक की गर्भवती पत्नी स्वाति का ऑपरेशन हुआ था। सीएचसी में ऑपरेशन के दौरान अचानक बिजली चली गई। दो मिनट तक इन्वर्टर चालू न होने से डॉक्टर परेशान हो गए। उन्हें मजबूरन मोबाइल की टॉर्च जलाकर ऑपरेशन करना पड़ा। प्रसूता ने चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ की बातों को सुनकर अपने पति को बताया था। इधर, किसी ने टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करने का वीडियो वायरल कर दिया।
इसके बाद सोमवार को सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल कांठ सीएचसी पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच की। महिला चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ के बयान भी दर्ज किए। ऑपरेशन थियेटर में पहुंचकर बिजली व्यवस्था को देखा। यहां एक ओटी लाइट खराब मिली। साथ ही ऑपरेशन के समय खून रोकने के लिए लगाई जाने वाली दवाई भी एक्सपायर मिली। सीएमओ ने व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।