मुरादाबाद। डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को शनिवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। जिला अस्पताल परिसर में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी एक स्थान पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।
चिकित्सा स्वास्थ महासंघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन मुरादाबाद जनपद के सभी स्वास्थ्य संगठन भाग ले रहे हैं। 26 जून से आगे के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। संगठन की मांग है कि मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों पर पैरामेडिकल स्टाफ को समायोजित किया जा रहा है। इसके लिए नए पद सृजित किए जाएं। पिछले वर्ष कर्मचारियों के स्थानांतरण में लापरवाही बरती गई। दांपत्य नीति, विकलांग व गंभीर बीमारी से पीड़ित मान्यता प्राप्त संघों के पदाधिकारियों के नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरण निरस्त किए जाएं। पिछले दो वर्षों में विभाग के किसी संगठन से शासन व महानिदेशालय स्तर पर वार्ता नहीं की गई है। इसके चलते कर्मचारियों के तमाम मुद्दे लंबित हैं। इन मुद्दों का निस्तारण किया जाए।
शनिवार को प्रदर्शन में डॉ. अरुण तोमर , पूनम मेसी, निश्चल भटनागर, पंकज पांडे, मधुराज, माधुरी, अनिल शर्मा, आशुतोष त्यागी, आदि रहे।