मुरादाबाद। आजकल लोग अपना काफी समय मोबाइल पर खर्च कर रहे हैं। ऐसे में बेहतर है कि मोबाइल के जरिये ही दिमाग की देखभाल की जाए। यह बात नोएडा से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सरस प्रसाद ने कही। उन्होंने आईएमए के सदस्यों व कार्यक्रम में मौजूद लोगों को यस माइंडी बेवसाइट की जानकारी दी।
कहा कि इसमें दिमागी सेहत से जुड़े सभी बिंदु विस्तार से दिए गए हैं। इसके जरिये डिप्रेशन के लक्षण, इलाज जान सकते हैं। डिप्रेशन के अलावा स्किजोफ्रेनिया जैसी मानसिक बीमारियों की जानकारी भी वेबसाइट होने का दावा किया। डॉ. सरस ने यह जानकारी माइंड एंड बॉडी फाउंडेशन की ओर से आयोजित मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला में दी। कार्यशाला का आयोजन आईएमए भवन में शनिवार को हुआ। इस कार्यशाला में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक होने वाले मानसिक विकारों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मनोरोग चिकित्सक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया की मानसिक रोगों का इलाज संभव है। कुछ दवाएं, रासानियक तत्व, शराब और अन्य नशीले पदार्थ आदि का सेवन छोड़ने की सलाह दी। डॉ. अनंत राणा ने आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के लक्षण पहचानने के बारे में बताया। डॉ. निमिश गुप्ता ने वृद्ध लोगों में दो सबसे आम मानसिक विकार डिप्रेशन एवं डिमेंशिया के बारे में बताया। डॉ. मेघना गुप्ता ने बच्चों में स्कूल न जाने की समस्या पर चर्चा की। बताया कि यदि माता पिता के सामने यह समस्या आए तो उसका निवारण कैसे करें। कार्यशाला में मुख्य अतिथि कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके गुप्ता, रोटरी क्लब से दीपा खन्ना मौजूद रहे।
आईएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रवि गंगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. श्रुति खन्ना व डॉ. बबीता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डॉ. क्षिति राणा, डॉ. ऋचा गंगल, डॉ. अनुराग खन्ना, डॉ. सुधीर मिड्डा, डॉ. प्रीती गुप्ता, डॉ. सीमा मिड्डा, डॉ. राजेश रस्तोगी, डॉ. अनीता रस्तोगी आदि मौजूद रहे।