{“_id”:”652856d089740863390ea115″,”slug”:”police-waiting-for-complaint-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-262155-2023-10-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: तहरीर का इंतजार कर रही पुलिस, छात्रा को अब तक नहीं आया होश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुंदरकी (मुरादाबाद)। नर्सरी की छात्रा को टक्कर मारने वाले वैन चालक पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। उधर, दिल्ली एम्स में भर्ती छात्रा आयजा की हालत में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। बच्ची के पिता अजीम अंसारी को उम्मीद है कि उसकी मासूम बेटी जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटेगी, इसके लिए सभी लोगों से बच्ची के लिए दुआ की दरखास्त है।
छह दिन पहले कुंदरकी नगर के अलबरू हायर सेकेंडरी स्कूल में चार वर्षीय आयजा स्कूल वैन से कुचल कर गंभीर रूप से घायल हुई थी। इलाज के लिए आयजा को मुरादाबाद से दिल्ली ले जाया गया था। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि बच्ची के सिर से सूजन कम होने पर हालत में सुधार हो जाएगा। इसके लिए कम से कम सात दिन से समय लगता है। वेंटिलेटर पर रखी बच्ची किसी तरह की शारीरिक हरकत न करें। इसलिए उसके हाथ पैर भी बांध रखे हैं।इस हादसे में पुलिस ने अभी तक वैन चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं है पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। जबकि परिजन बच्ची की तीमारदारी में एम्स में ही मौजूद हैं।