{“_id”:”64c6c8a00cc21c12560c7434″,”slug”:”power-supply-stalled-for-seven-hours-in-the-night-moradabad-news-c-276-1-smbd1006-441-2023-07-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: ताजियों के जुलूस के चलते रात में सात घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Mon, 31 Jul 2023 02:01 AM IST
बिलारी (मुरादाबाद)। शनिवार देर रात बिलारी नगर में ताजियों का जुलूस निकलने की वजह से रात में सात घंटे तक पूरे नगर में विद्युत आपूर्ति ठप रही। बंच केबिल खुल जाने की वजह से कई मोहल्लों में 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। सहसपुर और सफीलपुर विद्युत इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति ठप रही।
नगर के मोहल्ला पैेंठ बाजार इलाके में शनिवार दोपहर विद्युत कर्मियों द्वारा बंच केबल जोड़े जाने की प्रक्रिया के दौरान लाेहे का विद्युत पोल टूटकर गिर गया था। इस वजह से पैंठ बाजार और उसके आसपास के इलाके में शनिवार दोपहर 12 बजे से लेकर रविवार सुबह तक लगभग 18 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। नगर के ठाकुरान, अंसारियान, रैली चौक, झंडा चौक, अब्दुल्ला बाड़ा आदि इलाकों में विद्युत कर्मियों द्वारा ताजियों का जुलूस निकाले जाने की वजह से बंच केबल खोल दिए जाने के कारण 12 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही।
नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला से कर्बला की ओर जिस रास्ते पर होकर ताजियों का मुख्य जुलूस जाता है। उसी रास्ते के ऊपर हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। ताजिये निकलने के दौरान कोई हादसा न हो इसी के मद्देनजर शनिवार शाम छह बजे 132 केवी बिजलीघर से बिलारी नगर विद्युत उपकेंद्र को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति को रोक दिया गया और आधी रात के बाद तीन बजे सुचारू किया गया। ऐसी स्थिति में लगभग आठ घंटे तक पूरे नगर की विद्युत आपूर्ति ठप रही। नगर के जिन मोहल्लों में खोला गया बंच केबिल जोड़ने में देरी हुई वहां उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सहसपुर गांव में ताजियों का जुलूस निकलने की वजह से कई मोहल्लों में बंच केबल खोल दिया गया। कहीं 12 घंटे तो कहीं आठ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। सफीलपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े थांवला और मोहम्मद इब्राहीमपुर आदि ग्रामों में भी ताजियों का जुलूस निकलने की वजह से छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति रोकी गई। विद्युत उपखंड बिलारी के एसडीओ शशांक मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात ताजियों का जुलूस संपन्न हो जाने के तत्काल बाद बंच केबिल जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया। जितना संभव हो सका उतनी जल्दी विद्युत आपूर्ति को सुचारू करा दिया गया।