मुरादाबाद।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट रोड नेटवर्क के चल रहे बेतरतीब ढंग से कार्य के कारण जीएमडी रोड के व्यापारियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बिजली की अंडरग्राउंड लाइन डालने के बेतरतीब ढंग से चल रहे काम के कारण ताड़ीखाना के निकट पानी की पाइप लाइन शाम छह बजे फट गई। इसके कारण सड़क पर पानी बहने लगा।
बाद में कार्य कर रहे लोगों ने बह रहे पानी को नाले की ओर मोड़ दिया। इससे हजारों लीटर पीने का पानी नाले में बह रहा है। शिकायत के बाद भी फटी पाइप लाइन को जोड़ा नहीं जा सका है। इससे लोगों में रोष है। जीएमडी रोड के व्यापारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत पिछले दस दिन से दुकानों के आगे खोदाई की जा रही है। इससे ग्राहकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। आए दिन पाइप लाइन फटने से पेयजलापूर्ति प्रभावित रहती है वहीं सड़कों पर पानी बहने से कीचड़ हो जाती है। शुक्रवार शाम छह बजे बिजली की अंडरग्राउंड केबल डालने के दौरान पानी की पाइप लाइन ताड़ीखाना के पास फट गई। व्यापारियों ने इसकी सूचना पार्षद डॉ. गौैरव श्रीवास्तव को दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बेतरतीब ढंग से काम कर रहे लोगों की फटकार लगाई तथा जल कल के अधिकारियों को पाइप लाइन फटने की सूचना देकर फटी पाइप लाइन को जल्द ठीक कराने को कहा।