{“_id”:”6529b25ac6c27f053706baa7″,”slug”:”dead-body-kept-in-ambulance-for-three-hours-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-262777-2023-10-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: तीन घंटे एंबुलेंस में रखा शव, परिजन करते रहे प्रेमिका के परिवार पर कार्रवाई की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। जहर खाकर आत्महत्या करने वाले कमलदीप का शव शुक्रवार दोपहर गांव पहुंचा तो परिजन प्रेमिका के परिवार पर कार्रवाई के लिए अड़ गए। उन्होंने तीन घंटे तक एंबुलेंस शव नहीं उतारा। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब ही लोग शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया गया। उधर, कुछ लोग एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे। उन्होंने यहां भी प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
ठाकुरद्वारा के शरीफ नगर निपवासी कमलदीप और उसकी प्रेमिका ने बृहस्पतिवार गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में जहर खा लिया था। कमलदीप की मौत हो गई थी जबकि प्रेमिका निजी अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत में अब तक सुधार नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे परिजन एंबुलेंस से कमलदीप का शव लेकर गांव पहुंचे। यहां परिजनों और महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया उन्होंने बिना कार्रवाई के शव को एंबुलेंस से उतारने से इन्कार कर दिया। करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस बीच पुलिस भी काफी संख्या में वहां मौजूद थी। उनका आरोप था कि कमलदीप की हत्या हुई है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद पुलिस जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब लोग शांत हो गए। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कमलदीप के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उधर, गांव में शव पहुंचने से पहले ही प्रेमिका के परिजन घर में ताला लगाकर भाग गए। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।