मुरादाबाद।
तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए बिजली विभाग के लिपिक शरद भटनागर को बृहस्पतिवार दोपहर बरेली कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गलशहीद के भूड़े का चौराहा मो. सिराज की शिकायत पर निरीक्षक विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम की टीम ने शिवपुरी बिजली घर में तैनात लिपिक शरद भटनागर को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था। मो. सिराज ने बताया था कि उनके चचेरे भाई तालिब हुसैन के घरेलू कनेक्शन की चेकिंग में जेई ने बिजली का लोड 148 वाट बताते हुए अपनी रिपोर्ट दी थी। लोड का सेटेलमेंट कराने के लिए वह शिवपुरी के बिजलीघर पहुंचे तो लिपिक शरद भटनागर ने रिश्वत मांगी थी।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कटघर थाने में केस दर्ज कराया गया था। बृहस्पतिवार को मझोला के बुद्धि विहार निवासी शरद भटनागर को बरेली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में विवेचना पूरी करने के बाद जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।