मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाने की बैरक में महिला सिपाही के ट्राॅली बैग के लॉक तोड़कर सोने के एक जोड़ी टॉप्स चोरी हो गए। उसने चोरी की घटना की शिकायत थाने में की लेकिन टाल मटोल करते हुए किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आखिर में एसएसपी के आदेश पर थाने की पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। बैरक में चाेरी से थाने में चर्चाएं शुरू हो गईं।
मैनाठेर थाने में तैनात महिला सिपाही अरुणा कुमारी सिविल लाइंस थाने की बैरक में रहती हैं। चोरी की घटना के बाद महिला सिपाही ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया। वह खेल की गतिविधियों से जुड़ी है। बैरक में ट्राॅली बैग छोड़कर वह 10 जुलाई को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ गई थी। इस बीच उसके ट्राली बैग का लॉक खोलकर किसी ने सोने के टॉप्स चुरा लिए। उसने एक दिन पहले टॉप्स 29 हजार 700 रुपये में खरीदा था। 11 जुलाई को उसके साथ रहने वाली महिला सिपाही ने अवगत कराया कि उसके ट्रॉली बैग का लॉक टूटा हुआ है। लखनऊ से लौटकर आने के बाद उसने बैग को देखा तो एक जोड़ी टॉप्स गायब थे। उसने चोरी की घटना की शिकायत थाने में की लेकिन टाल मटोल करते हुए किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बैरक में घुसे चोरों की तलाश कर रही है। अब 10 जुलाई से मौजूद पुलिसकर्मियों का बयान लिया जाएगा। बैरक में चोर कैसे घुस गया या पुलिसकर्मियों में किसी ने हाथ मारा है। इस मामले की गहनता से छानबीन चल रही है।