मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दीन दयाल नगर निवासी अधिवक्ता नरेश कुमार ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को आरोपियों ने दफ्तर में घुसकर धमकाया है।
अधिवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी मोनिका कलक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार में सहायक अभिलेखपाल (पटवारी फंड) के पद पर तैनात है। सिविल लाइंस के लोधीपुर बिशनपुर निवासी अमित कुमार वर्मा और बनियाखेड़ा निवासी मलखान बेटी के दफ्तर में पहुंचे। उन्होंने यहां एक फाइल देखने के लिए दबाव बनाया।
मोनिका ने किसी सक्षम अधिकारी के आदेश की कॉपी मांगी तो आरोपी भड़क गए। आरोप है कि दोनों उसे धमकाया और अधिकारियों से झूठी शिकायत करने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।