मुरादाबाद। दम मारो दम… मिट जाएं गम जैसे सदा बहार गानों से लेकर नई फिल्मों के आइटम सॉन्ग तक शनिवार को जिगर मंच पर पेश किए गए। यहां मशहूर बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा की आवाज का जादू जमकर बिखरा। उन्होंने जब दबंग फिल्म का अपना सबसे चर्चित गाना मुन्नी बदनाम हुई गाया तो हजारों की तादाद में मौजूद दर्शक नाचते नजर आए।
मौका था जिला कृषि, विकास एवं औद्योगिक, सांस्कृतिक प्रदर्शनी के तहत आयोजित बॉलीवुड नाइट का। गायक ममता शर्मा ठीक रात 9 बजे जिगर मंच पर पहुंच गईं। उन्होंने बॉलीवुड के सबसे चर्चित आइटम सॉन्ग्स की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दी। मंच पर उनका साथ दे रहे थे युवा गायक प्रभजोत। ममता ने थाने में बैठे ऑनड्यूटी बजावें हाय पांडे जी सीटी, जे मेनू यार न मिले तो मर जावां, तेरी आंख्या का यो काजल, तू लगा वे लू जब लिपिस्टिक गाकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने दम मारो दम, दंबग-2 फिल्म का फेविकॉल से, फुलौरी बिना चटनी कैसे बनी, शूटआउट एट वडाला फिल्म का लैला में लैला, राउडी राठौर फिल्म का आ रे प्रीतम प्यारे, क्वीन फिल्म का लंदन ठुमकदा गीत गाकर रात 11:30 बजे तक माहौल को वैसा ही बनाए रखा, जैसा शुरुआत में था। प्यारे कहा कि मुरादाबाद की जनता ने बहुत स्नेह दिया है। बार बार वह मंच से शुक्रिया अदा करती नजर आईं। अतिथि दीर्घा से लेकर दर्शक दीर्घा और उसके बाद खाली पड़े मैदान में दर्शक खचाखच भरे हुए थे। पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त फोर्स तैनात करनी पड़ी। ज्यादा लोग होने के कारण पंचायत भवन का गेट बंद करना पड़ा। मुख्य अतिथि एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, राजेश रस्तोगी, संजीव आकांक्षी, प्रदर्शनी प्रभारी राहुल शर्मा आदि ने कलाकारों को सम्मानित किया। ममता शर्मा के जाने का बाद 11:30 बजे से दिल्ली के रॉक बैंड की प्रस्तुति हुई। कलाकारों ने जाती हुई जनता को अपने हुनर से रुकने पर मजबूर कर दिया। रॉक बैंड ने पॉप संगीत की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों को मंच से सम्मानित किया गया।