कांठ। दहेज की मांग के कारण तनाव में चल रही 19 वर्षीय 10वीं की छात्रा ने रस्सी को फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और परिजनों से पूछताछ की। मृतका के पिता ने बताया लड़के पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जा रही थी जिस कारण बेटी परेशान थी।
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर निवासी मोहम्मद नफीस राजमिस्त्री है। वह और परिजन बृहस्पतिवार को ईद मिलादुल नबी का त्योहार होने के कारण घर में व्यस्त थे। इसी दौरान उसकी बेटी साजिया (19) कमरे में चली गई। कुछ देर के बाद जब नफीस ने कमरे की खिड़की का पर्दा हटाया तो साजिया रस्सी के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। जिस पर नफीस ने शोर मचाया तो परिजन व आसपास के लोग भी आ गए। उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर सीओ कांठ अंकित तिवारी, थानाध्यक्ष छजलैट सतेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस पूछताछ में नफीस ने बताया कि उसकी बेटी साजिया हाईस्कूल की छात्रा और पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसने डेढ़ माह पहले बेटी का रिश्ता क्षेत्र के ही गांव निवासी युवक से तय किया था। उस समय लड़के पक्ष की कोई भी मांग नहीं थी, लेकिन 15 दिन पहले उन्होंने दहेज की मांग रख दी। जब इस बारे में बेटी साजिया को पता लगा तो वह भी इसे लेकर तनाव में रहने लगी थी। इसी के चलते उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। थानाध्यक्ष का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। लड़की के पिता ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जाएगी।