मुरादाबाद। मुगलपुरा पुलिस ने वृद्ध दादा की मौत के मामले में पोते के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आरोप है कि पोते के धक्का देने पर दादा की मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
लालबाग कहारो वाली मंदिर गली नंबर-1 निवासी रामगोपाल कश्यप (65) परिवार के साथ अगवानपुर में किराये का कमरा लेकर रहते थे। पैतृक मकान में उनके छोटे भाई बब्बू का परिवार रहता है। उसी घर में रामगोपाल की बहन भी रहती है। शुक्रवार रात रामगोपाल अपनी बहन से मिलने कहारो वाला मंदिर स्थित पैतृक मकान पर आए थे। यहां किसी बात को लेकर छोटे भाई बब्बू से उनकी कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इस बीच बब्बू का पोता बंटी पुत्र संजय भी वहां पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा। रामगोपाल ने उसे गाली देने से मना किया तो मारपीट कर धक्कामुक्की की। मारपीट के चलते रामगोपाल अचेत होकर गिर गए। परिजन उनको लेकर जिला अस्पताल गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर अगवानपुर से बेटा छोटू भी जिला अस्पताल पहुंच गया।
शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई। इस मामले में थानाध्यक्ष मुगलपुरा अमित कुमार ने बताया कि घटना के संदर्भ में रामगोपाल के बेटे छोटू की ओर से थाने में तहरीर दी थी। आरोप है कि बंटी ने मारपीट और धक्का मुक्की की। इसी कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर आरोपी बंटी के खिलाफ गाली गलौज और गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। इसी आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।