Moradabad News: दिन में धूप ने किया परेशान, शाम को आधे शहर में हुई बारिश

Moradabad News: दिन में धूप ने किया परेशान, शाम को आधे शहर में हुई बारिश


Moradabad News:दिन में धूप ने किया परेशान, शाम को आधे शहर में हुई बारिश – The Sun Troubled During The Day, It Rained In The Evening – Moradabad News








































The sun troubled during the day, it rained in the evening





मुरादाबाद। मौसम का मिजाज सोमवार को बदला रहा। दिन में चटख धूप ने शहरवासियों को परेशान किया तो शाम को आधे शहर में बारिश ने राहत दी। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बादलों की आवाजाही रहने का अनुमान व्यक्त किया।

सोमवार को सुबह से ही तेज धूप खिली थी। शाम तक मौसम ऐसा ही रहा। करीब छह बजे मौसम में बदलाव हुआ और बादल छा गए। लगभग साढ़े छह बजे दिल्ली रोड़ पर झमाझम बारिश हुई, जबकि कांठ रोड पर और बीच शहर में बारिश नहीं हुई। मौसम विज्ञान विभाग के डाटा संग्रह केंद्र के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी सुबह 85 फीसदी और शाम की 69 फीसदी थी। सुबह हवा पश्चिम दिशा से चली, जबकि शाम को पूरब दिशा से पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटा रही। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में .6 और न्यूनतम तापमान में .8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में पहाड़ों से बादल आ रहे हैं। इसकी वजह से मुरादाबाद के आसपास के क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मंगलवार को जारी होने वाले पूर्वानुमान में आगामी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited









X

Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप













Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *