मुरादाबाद। दिन भर रही कड़ी धूप के बाद शनिवार रात 10:00 बजे झमाझम हुई बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। मुख्य मार्ग से लेकर शहर के कई मोहल्लों की गलियों में भी जलभराव हो गया।
शनिवार सुबह से मौसम साफ था। दोपहर कुछ देर के लिए मौसम का मिजाज बदला और काली घटाएं छा गईं। इससे कुछ स्थानों पर थोड़ी देर के लिए बारिश भी हुई, लेकिन फिर मौसम साफ हो गया। रात दस बजे एकाएक तेज बारिश होने लगी। बारिश के कारण एक घंटे में ही फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, बुध बाजार, ताड़ीखाना रोड, जेल रोड समेत शहर के कई अन्य मार्गों पर निकास अभाव में बरसात का पानी नाली की गंदगी व कीचड़ के साथ सड़कों पर बहने लगा। कमोवेश यही स्थित चक्कर की मिल, पुराना आरटीओ ऑफिस, लाइनपार, पैपटपुरा, करूला आदि मोहल्लों की गलियों की रही। जल भराव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।