{“_id”:”652700014fca9f77aa0af684″,”slug”:”delhi-fair-begins-today-artisans-skills-will-shine-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-261059-2023-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: दिल्ली फेयर का आगाज आज, चमकेगी दस्तकारों की हुनर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। ग्रेटर नोएडा में एक्सपो फेयर का आज से आगाज होगा। इस फेयर में देश के कई जिलों से निर्यातक आए हैं लेकिन सबसे अधिक 1200 स्टॉल पीतलनगरी की शामिल हैं। निर्यातकों के लिए यह फेयर काफी अहम माना जा रहा है।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की तरफ से आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेला 12 से 16 अक्तूबर तक लगेगा। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 100 से अधिक देशों के खरीदार आने की संभावना है। सभी देशों ने पंजीयन भी पहले से कराया है। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि नोएडा के मेले में 3000 स्टाॅल लगाई जा रही हैं। इनमें मुरादाबाद के 1200 स्टॉल शामिल हैं। मेले में फैशन, जीवन शैली, कपड़ा, फर्नीचर आदि के 14 प्रमुख प्रदर्शन खंड शामिल हैं। फेयर रिसेप्शन कमेटी आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-ऑटम 2023 के अध्यक्ष नरेश बोथरा ने कहना है कि सहारनपुर, भोपाल, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, मुंबई, अहमदाबाद, बरेली, चेन्नई, मैसूर, असम, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर आदि जगहों की स्टॉल लगाई गई हैं। इसमें मुरादाबाद के काफी संख्या में निर्यातक मौजूद हैं। पीतलनगरी के निर्यातक दो दिन पहले से ग्रेटर नोएडा में डेरा जमाए हुए हैं। फेयर में विदेशी कारोबारियों को बुलाने के लिए देश के निर्यातक और अधिकारी प्रयास कर रहे हैं।
इजराइल और हमास जंग का असर होगा
निर्यातकों का कहना है कि इजराइल और हमास जंग के चलते काफी फ्लाइट निरस्त की जा रही हैं। इस कारण रुस, इसराइल, यूक्रेन, सहित कई देशों के बाॅयर आने की संभावना कम हैं। यदि विदेशी ग्राहक नहीं आएंगे तो निर्यात के आर्डर भी कम बुक किए जाएंगे। पहले से ही रूस और यूक्रेन जंग के चलते दुनिया के देशों में मंदी आई है।