मुरादाबाद।
त्योहारी सीजन के नजदीक आते आते ट्रेनों में कंफर्म टिकट की किल्लत शुरू गई थी। इस बीत रेलवे ने नौ पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। चार ट्रेनें पंजाब व जम्मू से पूर्वांचल के लिए चलेंगी, इनकी घोषणा सोमवार को की गई थी। इसके बाद मंगलवार देर शाम रेलवे ने पांच और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक ये ट्रेनें दिल्ली से बिहार के विभिन्न जनपदों के लिए चलेंगी। मुरादाबाद, चंदौसी व बरेली होकर गुजरेंगी। इससे उन स्थानीय यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी, जो ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण बुकिंग नहीं कर पा रहे थे। आनंदविहार-जयनगर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस (04060-59) सात नवंबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को आनंदविहार से चलेगी। जबकि आठ से 29 नवंबर तक हर बुधवार व शनिवार को जयनगर से चलेगी। मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सम्स्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी स्टेशन पर रुकेगी। इसमें एसी, स्लीपर व अनारक्षित कोच होंगे।
आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस (04488-87) चार नवंबर से 25 नवंबर तक हर शनिवार को आनंदविहार से चलेगी। जबकि पांच से 26 नवंबर तक गोरखपुर से आनंदविहार के लिए चलेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती स्टेशनों पर इसके ठहराव होंगे। इसमें एसी व स्लीपर कोच होंगे। आनंदविहार-जोगबानी-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस (04010-09) सात से 28 नवंबर तक आनंदविहार से हर मंगलवार को चलेगी। जबकि नौ से 30 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार को जोगबानी से चलेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, सीतापुर, गंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बेगूसराय, खगरिया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया स्टेशनों परठहरेगी। इसमें एसी, स्लीपर व अनारक्षित कोच होंगे।
आनंदविहार-सहरसा-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस (01662- 61) 16 अक्तूबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार को आनंदविहार से चलेगी। जबकि सहरसा से 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। हपाुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस (04012-11) सात नवंबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी। जबकि आठ से 29 नवंबर तक हर बुधवार व शनिवार को दरभंगा से चलेगी। मुरादाबाद, बरेलसी, लखनऊ, गोरखफुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशनों पर ठहरेगी।