मुरादाबाद। हरियाणा के गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले महफूज को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर निवासी महफूज खान उर्फ भूरा ने उसका पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी। आरोपी ने गैंगस्टर दीपक पहल का पासपोर्ट रवि अंतिल के नाम से बनवाया था।
रवि अंतिल को छजलैट थाना क्षेत्र कोकरपुर उर्फ नत्था नंगला निवासी बताया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरेली के एक एजेंट ने उससे संपर्क किया था। उसने ही बताया था कि एक युवक का पासपोर्ट बनवाना है। इसके बदले में पांच हजार रुपये मिलेंगे। पुलिस की पूछताछ में महफूज ने बताया कि उसे दीपक गैंगस्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पूछताछ में कुछ जानकारी मिली हैं। जिसके जरिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।