मुरादाबाद। दुकान और मकान बेचने के नाम पर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोतवाली के सागर सराय निवासी हिमांशु सिंह जूते चप्पल की दुकान है। उसने बताया कि एक दिन सागर सराय निवासी दीपक गुप्ता उर्फ रिंकू गुप्ता और उसकी पत्नी पारूल गुप्ता उसकी दुकान पर आए थे।
दोनों ने पैसों की जरूरत बताते हुए अपना मकान और दुकान बेचने की बात कही। मकान और दुकान का सौदा 30 लाख 50 हजार रुपये में कर लिया। 13 अक्तूबर डेढ़ लाख रुपये एडवांस में दे दिए थे। इसके बाद आठ लाख रुपये और ले लिए और बैनामा कराने के लिए 11 माह का समय दे दिया। इसी बीच किसी अन्य व्यक्ति को सौदा तय कर दिया।
पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। कोतवाली में शिकायत करने पर 12 मार्च 2023 को लिखित समझौता किया। जिसमें एक लाख रुपये तत्काल और सात लाख रुपये बाद में वापस देने की बात कहा लेकिन समय बीतने के बाद भी एक भी रुपये नहीं दिया। कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ रिंकू गुप्ता और उसकी पत्नी पारुल गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ब्यूरो