मुरादाबाद। जीएमडी रोड पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत खोद कर छोड़ी सड़क और लीक पाइप लाइन के बहने वाले पानी के कारण पहले से ही व्यापारी परेशान हैं। बृहस्पतिवार को सुबह बाजार निवासी अशोक के जनरल स्टोर की दुकान के आगे ठेकेदार के मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर छोड़ दी गई।
पूरे दिन वह काम कर रहे श्रमिकों से उसकी जानकारी करते रहे, लेकिन किसी ने नहीं बताया। शाम को ट्रैक्टर चालक वहां पहुंचा और जब ट्रॉली ले जाने लगा तो अशोक की उससे नोकझोंक हो गई। व्यापारी के समर्थन में आसपास के कई अन्य व्यापारी भी पहुंच गए। सभी ने बिना काम के खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरे दिन दुकान के सामने खड़ी रखने पर सख्त एतराज भी जताया। मौके पर कई मजदूर भी पहुंच गए। दोनों ओर से काफी देर नोकझोंक हुई। बाद में कुछ अन्य व्यापारियों ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत कर दिया।
उधर जीएमडी रोड पर खोद कर छोड़े गए गड्ढों को अभी तक पाटा नहीं जा सका है। व्यापारी अजय भाटिया ने बताया कि काम के कारण फटी पानी की पाइप लाइन को भी निगम के कर्मचारी दुरुस्त नहीं कर सके हैं। जिसके कारण पानी बहता हुआ उनकी दुकान तक पहुंच गया है।