पाकबड़ा। छात्रा से दुष्कर्म करने और वीडियो डिलीट करने के नाम पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने सपा नेता के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सपा नेता भी आरोपी है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
पाकबड़ा क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी की बेटी एक दिल्ली रोड स्थित कॉलेज से बीए कर रही है। इसी कॉलेज में पाकबड़ा निवासी सपा नेता मोहम्मद शमीम उर्फ तकी का बेटा नासिर भी पढ़ रहा है। आरोप है कि नासिर ने डरा धमकाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई थी। तब छात्रा के परिजन सपा नेता के घर पहुंच गए थे। उन्होंने वीडियो डिलीट कराने की मांग की थी। इसी दौरान आरोपी नेता और उसका बेटा वीडियो डिलीट करने के नाम पर दस लाख रुपये की मांग करने लगे थे।
छात्रा के परिजनों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौच की और धमकी देने लगे। इस मामले बाद पीड़िता ने सपा नेता मोहम्मद शमीम उर्फ तकी और उसके बेटे नासिर के खिलाफ दुष्कर्म, रंगदारी मांगने और जाने मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।