कुंदरकी (मुरादाबाद)।
सामूहिक दुष्कर्म के बाद कुंदरकी में 11 साल की बालिका गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी की तबीयत खराब हुई तो उसने नजदीकी महिला डॉक्टर को दिखाया। इस पर डॉक्टर ने बताया कि आपकी बेटी गर्भवती है। पूछने पर महिला की बेटी ने बताया कि करीब सात माह पहले दो युवकों ने उसके साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। आरोपियोें में एक युवक मोहल्ले का ही, जबकि दूसरा बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। उसी समय जब पीड़ित की मां ने रिपाेर्ट कराने को कहा कि जेठ और देवराें ने कहा कि इससे हमारी समाज में बदनामी हो जाएगी। इसके बाद उसने अपनी बेटी को संभल के पास में अपनी रिश्तेदारी को भेज दिया। वहीं आरोपी भी रिपोर्ट दर्ज करने से मना करते हुए धमका कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। वहीं देर रात एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर जानकारी ली है। साथ ही कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।