मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने देवर पर छेड़खानी करने और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि एक जनवरी 2017 को उसका निकाह कोतवाली क्षेत्र के लाल मस्जिद रोड निवासी युवक के साथ हुआ था। उसका कहना है कि निकाह के बाद से पति, सास, ससुर, देवर और ननद ने एक कार और तीन लाख रुपये की मांग शुरू कर दी थी। बेटी पैदा होने पर आरोपियों का उत्पीड़न और ज्यादा बढ़ गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि देवर उसके साथ छेड़खानी की।
इसकी शिकायत जब पति से करती तो उसे ही बुरा भला कहा जाता। ससुरालियों ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। वह अपनी मासूम बच्ची को लेकर मायके चली गई। आरोप है कि 14 जुलाई 2023 की रात करीब आठ बजे पति उसके मायके पहुंचा और मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।