मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में पशु काटकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। दो पक्षों के बीच चल रही रंजिश में पशु कटवाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है किस पक्ष ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है।
कटघर के देवापुर गांव में बृहस्पतिवार रात एक पशु काटे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि गांव निवासी शाकिर के घर में कुल्हाड़ी से पशु कटा गया है। पुलिस ने पशु के अवशेष मिट्टी में दबा दिए थे और खून के धब्बे साफ करा दिए गए थे। इसके बाद पुलिस ने गांव में जांच पड़ताल की। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। तब पता चला कि आरोपियों ने गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए पशु काटा था। पशु एक हिंदू के घर से चोरी कर शाकिर के घर काटा गया था। ताकी दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ जाए और गांव का माहौल बिगड़ जाए। इस मामले में चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी राजेश सौलंकी ने बताया कि एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।