मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक के पास रविवार शाम ट्रेन की चपेट में आकर 22 वर्षीय टेंपो चालक जीशान की मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए और मारपीट करने के बाद ट्रेन के आगे फेंक दिया। पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।
पाकबड़ा के जुम्मेरात का बाजार निवासी राशिद का बेटा जीशान टेंपो चलाता था। पिता का कहना है कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे पाकबड़ा निवासी उसके दो दोस्त उसे मेला दिखाने के बहाने घर से बुलाकर ले गए। मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक के पास स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे ले गए। यहां दोनों दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान मुरादाबाद की ओर से आई ट्रेन के आगे उसे फेंक दिया।
ट्रेन की चपेट में आने से जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी तो दोनों दोस्त जीशान को लेकर एपेक्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि आरोपी वहां से भागने की फिराक में थे। इसी दौरान दोनों को गार्ड ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। जीशान के परिजन भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच गए थे। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस का दावा, रील बनाते वक्त ट्रेन की चपेट में आया जीशान
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह तीनों भोला सिंह की मिलक के पास रेलवे ट्रैक के पास रील बनाने गए थे। जीशान पटरी पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने लगा थे। हम दोनों ने मोबाइल का कमरा ऑन करके पास ही खड़े हो गए थे। इसी दौरान जीशान ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले गए थे, तब तक उसकी मौत हो गई थी। सीओ ने बताया कि ट्रेन चालक से भी जानकारी की गई थी। उसने भी रील बनाने की बात कही है।