मुरादाबाद।
किसान संगठनों के आंदोलन के बावजूद जिले की दो चीनी मिलों ने अभी तक 62 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। बकाए के भुगतान के लिए मंडलायुक्त और डीएम ने चीनी मिलों को सख्त निर्देश दिए थे। अब गन्ना विभाग ने दोनों मिलों को अक्तूबर तक बकाए का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में बेलवाड़ा, बिलारी, अगवानपुर और रानी नांगल सहित चार चीनी मिलें हैं। पेराई सत्र की समाप्ति के बाद अगवानपुर और रानीनांगल ने किसानों के गन्ने का पूरा भुगतान कर दिया लेकिन दो अन्य मिलों ने ऐसा नहीं किया। जिला गन्ना अधिकारी राम किशन के अनुसार बिलारी चीनी मिल पर 39 करोड़ और बेलवाड़ा चीनी मिल पर 23 करोड़ रुपये अभी बकाया हैं।जिला गन्ना अधिकारी के अनुसार जिले में किसानों के गन्ने का 1268.83 करोड़ रुपये बकाया था। इसमें 1206.45 करोड़ का भुगतान हो चुका है।
पेराई के लिए संभावित तिथियां घोषित
जिला गन्ना अधिकारी के अनुसार अगवानपुर चीनी के पेराई की संभावित तिथि 28 अक्तूबर है। इसी प्रकार रानी नांगल ने 30 अक्तूबर, बेलवाड़ा चीनी मिल ने 31 अक्तूबर और बिलारी चीनी मिल ने पांच नवंबर को पेराई करने की योजना तैयार की है। गन्ने की स्थिति को देखते हुए तिथियों में बदलाव किया जा सकता है।
सट्टा प्रदर्शन में आई 5206 आपत्तियां, 3386 का निस्तारण
मुरादाबाद। पेराई सत्र 2023-24 के लिए आयोजित सट्टा प्रदर्शन के दौरान जिले के 5206 किसानों की आपत्तियां तीनों केंद्रों पर आईं। जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से 3386 आपत्तियों का निस्तारण किया गया है। जिले में मुरादाबाद, कांठ और बिलारी की समितियों ने सट्टा प्रदर्शन के लिए शिविर आयोजित किया है। अभी 1820 आपत्तियों का निस्तारण बाकी है।