मुरादाबाद। गलशहीद पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित ससुराल के चार सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पति उससे दो लाख रुपये की मांग करता था। इनकार करने पर ससुराल के लोगों ने उसे मारा पीटा और पति ने तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
असालतपुरा बड़ी मस्जिद गुलशन नगर निवासी पीड़ित मारिया अंजुम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी दो मई 2002 को मो. शाहिद निवासी बड़ा हाता असालतपुर के साथ हुई थी। शादी के दशक तक सब कुछ ठीक रहा। दोनों से दो बेटी और एक बेटा हैं। इधर बीच पति उससे दो लाख रुपये की मांग करने लगा। उसका साथ ससुराल के लोग देते हैं। इनकार करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की। उसका समर्थन ससुराल के लोगों ने किया।
पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पता चला कि पति ने ठाकुरद्वारा में दूसरी शादी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति शाहिद हुसैन, जेठ शकील और वदूद, ननद बेबी उर्फ शहनाज और नुजहत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।