ठाकुरद्वारा। पुलिस ने दो लाख 60 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं। बिजनौर के थाना स्योहारा पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के दो लोगों को नकली नोटों के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी स्योहारा में मुरादाबाद रोड पर गैस एजेंसी के गोदाम के पास से की है। जबकि उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव शेरपुर बहलीन निवासी संतोष गिरी और लालपुर गोसाई निवासी राशिद के रूप में हुई है। थाना स्योहारा के प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि पकड़े गए नोट सौ रुपये के हैं। इन नोटों को स्कैन कर बनाया गया था। इसलिए इन नोटों को नकली नहीं बल्कि फर्जी कहा जाएगा। गैंग के लोग असली नोट लेकर फर्जी दोगुने नोट देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।
उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में मौके से फरार दो और लोगों की तलाश पुलिस को है। गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। क्षेत्र के दो लोगों को पकड़ने बाली टीम में इंस्पेक्टर अपराध शाखा राजेश कुमार, कस्बा इंचार्ज रॉबिन सिंह शामिल थे। संवाद