बुरावली। क्षेत्र के गांव दौरारा में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने दांव पेच दिखाए। दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों की हौसला अफजाई की। इस दौरान दौरारा के नासिर पहलवान ने मेरठ के लोकेंद्र को हराया।
इसके अलावा पिपलौती के पहलवान कलवा ने बागपत के सुमित को हराकर जीत अपने नाम कराई। दौरारा के विकास ने हरियाणा के राजेश को पटखनी दी। बागपत के गौरव ने हरियाणा के पहलवान अंकित को हराया। पपसरा के भूरा ने गाजियाबाद के अरविंद को हराकर बाजी जीती। गाजियाबाद के अरविंद ने दिल्ली के सुखदेव को पटखनी दी। रेफरी की भूमिका महेश सिंह त्यागी ने निभाई। कुश्ती के आयोजक नासिर, डॉक्टर महेश, प्रधान मोहनलाल, विकास रहे। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, डॉक्टर महेश वाल्मीकि, लक्ष्य कुमार, बहरम खां, आलोक कुमार, रामकिशोर रोजगार सेवक, रोहित शर्मा, दीपक फौजी, इशरत अली, डाक्टर नसीम, राम भजन, राधेश्याम, इकबाल आदि लोग मौजूद रहे।