मुरादाबाद।
रतनपुर कलां गांव में धर्म स्थल निर्माण को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने दोनों पक्षों की पंचायत कराकर मामला शांत करा दिया।
रतनपुर कलां गांव में एक धर्मस्थल निमार्ण को लेकर काफी समय से दो समुदायों के बीच आपस में विवाद चल रहा है। करीब छह में पहले इस विवाद को लेकर एसडीएम बिलारी ने छत से ऊपर किसी भी निर्माण को लेकर रोक लगा दी थी। शुक्रवार को हिन्दू पक्ष इस धर्म स्थल पर छत से नीचे साफ सफाई का काम करा रहा था। इसके बाद किसी ने अफवाह फैला दी की धर्म स्थल पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद मौके पर दूसरा पक्ष भी आ गया और मामले को तनातनी हो गई।
मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी राजीव शर्मा भी फोर्स के साथ मौके पर आ गये। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने दोनों पक्षों को पंचायत के लिए थाने पर बुला लिया और मामले को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके मामले का हल कर दिया गया। ग्राम प्रधान पति नजाकत हुसैन ने बताया की कुछ लोग गांव का माहौल खराब करना चाहते हैं। सभी लोगों ने आपस में बैठ कर थाना प्रभारी के सामने बातचीत कर ली है। सभी समस्याओं का समाधान हो गया है। कोई विवाद नही है।
थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती की जाएगी।