मुरादाबाद। मझोला थाने में धोखाधड़ी में महिला समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी विकास गुप्ता ने बताया कि 7 अक्तूबर 2022 को उन्होंने लाइनपार पुतलीघर रोड निवासी ममता सैनी और उसके बेटे रविंद्र सैनी और रनवीर सिंह से एक मकान का सौदा 23 लाख रुपये में तय किया था। डेढ़ लाख रुपये एडवांस और साढ़े चार लाख रुपये अलग-अलग तारीख में दिए थे। बैनामा कराने का समय आया तो आरोपियों ने बताया कि मकान पर एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। जब तक मुकदमा समाप्त नहीं होता है हम बैनामा नहीं करेंगे। विकास का आरोप है कि तीनों ने धोखाधड़ी करके उससे छह लाख रुपये हड़प लिए हैं। अब पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। ब्यूरो