बिलासपुर (रामपुर)।
नगर की ई-रिक्शा यूनियन ने शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में संगठन से जुड़ी ई-रिक्शाओं को संगठन की ओर से बनाई गई विशेष नंबर प्लेट दी गईं। अब संगठन की सभी ई-रिक्शा अलग से ही दिखाई देगी। वहीं नंबर प्लेट पाकर ई-रिक्शा बोले कि वह भी सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे और जल्द ही सभी ड्रेस में भी नजर आएंगे।
मोहल्ला कायस्थान स्थित प्रकाश कॉलोनी में यूनियन अध्यक्ष प्रेम नरेश वाल्मीकि के नेतृत्व ई-रिक्शा यूनियन की बैठक हुई। प्लेट पर बाई ओर अध्यक्ष का नाम और मोबाइल नंबर अंकित है। प्लेट नारंगी रंग से पुती हुई है और उस पर काले रंग से ई-रिक्शा यूनियन बिलासपुर लिखा हुआ है। अध्यक्ष ने सभी चालकों से अपील की है कि सभी चालक यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों की भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कोई भी ई-रिक्शा चालक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बिना कारण नहीं घूमें। बैठक में लक्ष्मण राठौर, प्रेम किशन शर्मा, अमानत रजा, महावीर राठौर, नासिर, भजनलाल, शानेआलम, शाजिद मिया, राहुल रस्तोगी, विपिन राठौर, राहुल शर्मा, भूरा खां, शनि रस्तोगी, जोगिंदर कश्यप मौजूद रहे।