{“_id”:”65303f30eb6561c2f40cdb41″,”slug”:”get-names-of-new-voters-added-moradabad-news-c-15-1-mbd1002-266213-2023-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: नए मतदाताओं के नाम जुड़वाएं, शिफ्ट हो चुके का नाम कटवाएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। भाजपा जिला कार्यालय पर वोटर चेतना महाभियान की जिला कार्यशाला हुई। जिसमें महानगर प्रभारी वाईपी सिंह ने नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील की।
वाईपी सिंह ने कहा कि 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। मतदाता सूची में दर्ज गलत नाम को ठीक कराने तथा दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का काम भी कार्यकर्ता करें। पार्टी की ओर से 19 अक्तूबर को जिले के सभी 16 मंडलों में वोटर चेतना अभियान कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 27 अक्तूबर को अंतरिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 28 अक्तूबर तक प्रत्येक बूथ पर उस मतदाता सूची को पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही 29 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची पढ़े जाने की व्यवस्था करनी है।
जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ग्राउंड जीरो पर काम शुरू कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भाजपा के वोट बैंक को बनाए रखने की है। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी अशोक पाल, डॉ. विशेष गुप्ता, राकेश सिंह, सुरेश सैनी, राजपाल चौहान, विजयभान सिंह, नवदीप यादव, कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, हरज्ञान सिंह, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।