मुरादाबाद।
नगर निगम को अब सड़कों का पैच रिपेयर करने के लिए बजरी गरम नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम को इस कार्य के लिए एक करोड़ की लागत वाली कोल्ड इमल्शन पॉट हॉल रिपेयर मशीन मिल गई है।
नगर आयुक्त ने सिविल लाइंस स्थित पीएमएस स्कूल के पास बुधवार को नई मशीन का डेमो कराया। इस दौरान मेयर विनोद अग्रवाल भी मौजूद थे। नगर आयुक्त के अनुसार यह मशीन टीपीएस वैलोसिटी ने उपलब्ध कराया है। यह मशीन प्रदूषण मुक्त होकर आटोमैटिक विधि से कार्य करेगी। इस मशीन से सड़क का पैच रिपेयर करने के लिए मैक्सफाल्ट और बजरी को गरम नहीं करना पड़ेगा। इस मशीन से एक दिन में करीब 100 वर्गमीटर पैच रिपेयरिंग होगी। यह सड़क पर अधिक स्थान भी नहीं घेरेगी। कोल्ड इमल्शन से छह मीमी की बजरी आटोमैटिक विधि से पैच किया जाएगा। पहले सड़क की सतह को मशीन के प्रेशर से साफ किया जाएगा। फिर मशीन स्प्रे करेगी। इसके बाद बजरी मिक्स कर पैच रिपेयरिंग का कार्य किया जाएगा। पैच तैयार होने के बाद वाईब्रेटर से बजरी को संयोजित किया जाएगा। इस मशीन पर कंपनी एक साल की वारंटी देती है। मेंटीनेंस की जिम्मेदारी कंपनी की होगी। इसका पैसा कंपनी को अलग से देना होगा। डेमो के समय नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।