{“_id”:”65036fca0a3890d028039334″,”slug”:”electricity-department-team-attacked-in-naya-moradabad-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-242091-2023-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: नया मुरादाबाद में बिजली विभाग की टीम पर हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला कर दिया गया। जेई ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को बचाया। पुलिस ने जेई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
मझोला थाना क्षेत्र नया मुरादाबाद बिजलीघर के जेई टीएन भास्कर ने अंकुर पुत्र अरविंद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने बताया कि वह टीम को लेकर नया मुरादाबाद में बिजली चेकिंग करने गए थे। टीम ने नया मुरादाबाद सेक्टर-3 स्थित मकान नंबर डी-49 में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान वहां अंकुर आ गया। उसने चेकिंग का विरोध किया और टीम के साथ गाली गलौज करने लगा।
टीम ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने शोर मचाकर अपने अन्य साथी बुला लिए। आरोप है कि इसके बाद टीम पर हमला कर दिया गया। जेई और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जेई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचाकर आई। इस दौरान आरोपी मौके से भाग गया। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि जेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने, टीम पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
मुरादाबाद में पहले भी हो चुके हैं टीम पर हमले
मुरादाबाद। जनपद में पहले भी बिजली टीम पर हमले हो चुके हैं। 14 मार्च 2021 को जेई गौरी शंकर ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें जेई ने बताया था कि वह टीम के साथ चक्कर की मिलक में बिजली चेकिंग करने गए थे। उन्हें सूचना मिली थी कि घरों में चोरी से बिजली इस्तेमाल की जा रही है। टीम एक घर में चेकिंग करने पहुंची तो देखा कि बिजली केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही है। टीम में मौजूद कर्मचारियों ने मोबाइल से वीडियो बनाई तो लोग भड़क गए और टीम के साथ मारपीट की। इसके अलावा मैनाठेर के गांव मुंडी मिलक गांव में जेई और कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा गया था। यहां भी बिजली चोरी की सूचना पर टीम चेकिंग करने पहुंची थी। 24 जून 2023 काे गलशहीद के असालतपुरा में बिजली टीम के साथ मारपीट की गई थी। इसके अलावा करनपुर चौराहे के पास बिजली टीम पर हमला किया गया था।