मुरादाबाद। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था बहुत अधिक मजबूत हुई है। मोदी सरकार में भारत विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। मोदी और योगी की सरकारों ने विकास पर विशेष ध्यान दिया है।
लाइनपार रामलीला ग्राउंड रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने मोदी सरकार के नेतृत्व में 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महानगर की नगर विधानसभा की तरफ से आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए बगैर भेदभाव किए अनेकों प्रकार की योजनाएं चला रखीं हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान फसल बीमा योजना जैसी अनेकों योजनाएं देश में बिना भेदभाव के संचालित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा से पहले की सरकारों में वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखते हुए जाति-धर्म के हिसाब से योजनाएं चलाई थीं। समाज के पात्र व्यक्तियों को उनका सीधा लाभ मिल रहा हैं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महानगर महामंत्री और महा संपर्क अभियान के संयोजक श्याम बिहारी शर्मा ने किया।
सम्मेलन में महापौर विनोद अग्रवाल, लोकसभा संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, कमल गुलाटी, दिनेश शीर्षवाल, नत्थू राम कश्यप, राजेश गुप्ता, निमित जायसवाल, संजीव चौहान, मंगलसेन राजपूत, दिनेश सिसोदिया, नवदीप टंडन, अंजू लोचब, शम्मी भटनागर, अभिषेक चौबे, कविता गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।