मूंढापांडे। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कट्टई गांव में नानी के घर आए 18 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटका मिला। लक्ष्मीपुर कट्टई निवासी उर्मिला ने अपनी बेटी शोभना की शादी संभल के असमोली थाना क्षेत्र के मगईठकरान निवासी मनोज के साथ हुई थी। मनोज वर्तमान में मझोला क्षेत्र में लाकड़ी फाजलपुर में रहता है मनी उर्फ विश्वजीत भी पिता के साथ रहता है। जबकि उस शोभना अपनी मां के साथ लक्ष्मीपुर कट्टई गांव में रहती है। मनी रविवार को नानी के घर आया था।
वह भंडारे में जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिवार के लोगों ने सोचा कि मनी घर चला गया होगा। पता नहीं किस समय मनी ऊपरी मंजिल के कमरे में चला गया और दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। सोमवार सुबह घर में दुर्गंध फैली तो उर्मिला ने ऊपरी मंजिल पर जाकर देखा तो मनी पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर एसओ दीपक मलिक मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई।
नानी और मां से पूछताछ की लेकिन उन्होंने किसी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया। उनका कहना है कि मनी को किसी तरह की परेशानी नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है।