मुरादाबाद। सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में रहने वाला दसवीं का छात्र घर से नाराज होकर कहीं चला गया। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे दो घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया।
14 वर्षीय छात्र कुशाग्र शर्मा पीएमएस स्कूल में 10 वीं कक्षा में पढ़ता है। तीन दिन पहले छात्र मोबाइल लेकर स्कूल चला गा था। टीचर ने उसका मोबाइल पकड़ लिया था। इसके बाद स्कूल की ओर से उसके परिवार को सूचना दे दी गई थी। जिसे लेकर परिजनों ने उसे डांट दिया था। शुक्रवार शाम वह नाराज होकर घर छोड़ गया और बस में बैठकर कहीं जाने की तैयारी कर रहा था।
इसी दौरान सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने पुलिस टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पीतल बस रोडवेज बस अड्डे तक पहुंच गए। वहां छात्र बस में बैठने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान टीम ने उसे रोक लिया। इसके बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है।